(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान फुट पेट्रोलिंग के तहत थाना त्रिलोकपुर पुलिस ने रविवार शाम को क्षेत्र के बिस्कोहर स्थिति पश्चिम टोला से 3 शोहदों को पकड़ करके थाने ले गई ।
पकड़े गये तीनों अभियुक्त मोहल्ले मे खड़े होकर आने जाने वाले महिलाओं लड़कियों पर फब्तियां कस रहे थे एवं उन्हें देखकर सीटी मार रहे थे ।
एसओ विजय कुमार दूबे ने बताया कि रविवार शाम को चौकी इंचार्ज बिस्कोहर संतोष कुमार दूबे व हमराही उपनिरीक्षक अंगद प्रसाद मिश्रा , राम कुमार सिंह , महिला आरक्षी संगीता और अंजली गुप्ता के साथ क्षेत्र मे एंटी रोमियो अभियान फुट पेट्रोलिंग पर निकले उसी समय सूचना मिली कि बिस्कोहर पश्चिम टोले के पास कुछ लोग आने - जाने वाली महिलाओ एवं लड़कियों को देख कर फब्तियां कस रहें है और सीटी बजा रहें है ।
मौके पर पहुँच गया पुलिस को देख वह लोग अपने चार पहिया गाड़ी से भागने लगे घेरा बंदी करके सभी को पकड़ लिया । पकड़े गये अभियुक्त बलरामपुर जिला के गैसडी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी मोहम्मद हुसैन , अब्दुल रसीद खान व अमीर अहमद है और एक स्कार्पियो गाड़ी जो गुजरात प्रदेश की है ।
गाड़ी का पेपर न होने 207 एमबी एक्ट मे सीज़ कर दिया गया और तीनों अभियुक्तों को अपराध संख्या 54/2019 धारा 294 पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.