(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर में इटवा विधायक ने कक्षा छः से आठ तक के बच्चों को निःशुल्क जूता, मोजा एवं किताबें वितरित किया और स्कूल चलो अभियान के तहत इंग्लिश प्राइमरी स्कूल प्रथम व प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बच्चों की रैली को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया ।
शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर मे जूता , मोजा व किताब वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि इटवा विधायक डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी , एसडीएम इटवा त्रिभुवन और बीईओ भनवापुर अनिल मिश्रा के साथ क्षेत्र के चार न्याय पंचायत के अध्यापक भी मौजूद रहें ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के पास दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण के साथ हुआ ।
विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया ।
इस दौरान विद्यालय मे पंजीकृत 130 बच्चों को विधायक , एसडीएम व बीईओ ने संयुक्त रूप से जूता , मोजा एवं किताब वितरण किया और बिस्कोहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने सभी बच्चों को पेन व कापी भेंट किया ।
विधायक के हाथों किताबें आदि पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने बच्चों के लिए जूते , मोजे और किताबें उपलब्ध कराये हैं, जिन बच्चों के अभिभावकों को उनको पढ़ाने में परेशानी और जो गरीब तबके के लोग बच्चों को शिक्षा से वंचित रहे जाते थे। ऐसे बच्चों के लिए सरकार ने शहर और गांव तक शिक्षा के प्रति उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनको किताबें दी है और उत्साहित किया है। बच्चे आने वाले समय में देश के भविष्य है। उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना हमारा कर्तव्य है।
बीईओ ने कहा कि सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए हर तरह से तत्पर है। प्रदेश की सरकार ने बच्चों को अच्छा ड्रेस उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें जूते मोजे भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसी के तहत इन सामान का वितरण किया जा रहा है, जिससे बच्चों को स्कूल आने में कोई असुविधा न हो।
कार्यक्रम को सुधीर तिवारी , उमाकांत गुप्ता , प्रभात जायसवाल आदि ने भी सम्बोधित किया ।
उसके बाद स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालय के परिसर मे मौजूद बिस्कोहर स्थिति इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल प्रथम और प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बच्चों के रैली को विधायक ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया रैली पूरे कस्बे मे शिक्षा का अलख जगाते हुए अपने - अपने विद्यालय पर आकर समाप्त हुई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइओ अनिल मिश्रा व संचालन सुधीर तिवारी ने किया ।
इस मौके पर खुनियाव ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्या , सुधीर तिवारी , अंगद मिश्रा , प्र.शि.संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता , अंजली गुप्ता , राकेश मिश्रा , लवकुश चौधरी , प्रभात जायसवाल , रमाकांत मौर्या , बलबीर सिंह , अभ्यंकर सिंह , राजेश कुमार राजपूत , दुर्गेश यादव , संतराम , संजय सिंह , रशीद शाह , मारुति नंदन मौर्या आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.