पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही आईसीसी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है लेकिन उनकी गेंदबाजी के चर्चे अभी भी बने हुए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के एक गेंदबाज ने ऐसी गेंद डाली कि वह पूरे ब्रह्मांड का चक्कर लगाकर आ गई।
वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी ने एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज गेंदबाजी कर रहे हैं। इस वीडियो में मोहम्मद हाफिज जैसे ही गेंद फेंकते हैं वो जमीन पर पड़ने के बजाय ब्रह्मांड में चली जाती है। आईसीसी ने ट्वीट में लिखा है, 'जब आपके गेंदबाजी कोच आपसे कहते हैं कि थोड़ा फ्लाइट डालो।' हालांकि गेंद जब ब्रह्मांड से वापस आती है तो बांग्लादेश का खिलाड़ी उस पर फिर से तेज प्रहार करता है।
आईसीसी के इस ट्वीट को मोहम्मद हाफिज ने भी री-ट्वीट किया है। मोहम्मद हाफिज ने वर्ल्ड कप 2019 के 8 मैचों में 253 रन बनाए। इस पूरे सफर में वो एक ही अर्धशतक लगा पाए। पाकिस्तान की टीम ने इस बार वर्ल्ड कप में पांच मैच जीते और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 11 प्वाइंट होने के बाद भी पाकिस्तान टीम को वापस जाना पड़ा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.