(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । जन कल्याण समिति ने श्रावण पर्व के उपलक्ष्य मे विकास खंड भनवापुर क्षेत्र मे विभिन्न प्रकार के 500 पौधे रोपे और सतत संरक्षण का संकल्प लिया ।
समिति के कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को क्षेत्र के त्रिलोकपुर थाना , बिस्कोहर व फूलपुर पहुँचे । जहां उन्होंने आम , अमरूद , पीपल , चंदन , वेल , कदम व छितवन आदि के 500 पौधों का रोपण किया । इस दौरान समिति के कार्यकर्ताओं ने रोपे गये सभी पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर समिति के सचिव सच्चिदानन्द मिश्रा नें कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है, बढते हुए तापमान को देखते हुए, पौध रोपण करना बहुत ही जरूरी है जिससे बढते तापमान में कमी आए । जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद यादव ने कहा कि पर्यावरण संतुलन अति आवश्यक है, जिसके लिए वृक्षारोपण कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, वृक्ष के बिना जीवन असम्भव है, भविष्य में पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य होने चाहिए सभी को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विजय कुमार दूबे नें जन कल्याण समिति द्वारा हो रहें पौधरोपण को पर्यावरण संतुलन के लिए बेहतर कार्य बताया।
प्रभात जायसवाल नें कहा कि जन कल्याण समिति ने ब्लाक क्षेत्र के बिस्कोहर कस्बे को ग्रीन व क्लीन बनाने का संकल्प लिया है जो रविवार से शुरू हो चुका है यह अभियान डेढ़ माह तक चलेगा । इस दौरान पूरे बिस्कोहर मे सफाई अभियान चलाया जायेगा और निर्धारित स्थलों पर पौधारोपण कार्य भी किया जायेगा ।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद यादव, प्रभात जायसवाल , वीरेंद्र पाण्डेय, पंकज उपाध्याय, दीनदयाल सोनी, रामरूप, राजकुमार यादव, विजयपाल चतुर्वेदी, शिवकुमार वरुण, अखिलेश शास्त्री, शिवकरन चौरसिया,सुरेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.