संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थ नगर
बिस्कोहर । सर्व शिक्षा अभियान के तहत विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के
प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय भरौली कैथवलिया से शिक्षा जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे हाथ में तख्ती और बैनर पर लिखे नारे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया।
सबको शिक्षा सबको ज्ञान, सब पढ़े सब बढ़े, रैली में बच्चों द्वारा पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर की, पापा सुन लों विनय हमारी पढ़ने की है उम्र हमारी, बेटा बेटी एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने की सब करो जतन, पूरी शिक्षा पूरा भार हर बच्चे का है अधिकार आदि नारा लगाते हुए बच्चे चल रहे थे।
रैली गांव मे घूमने के बाद विद्यालय पर आकर समाप्त हुआ । इस दौरान
दिनेश चंद्र पान्डेय, सहायक अध्यापक राजेश कुमार राजपूत , शिक्षामित्र संजय कुमार पाण्डेय व पूनम पाण्डेय आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.