(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए त्रिलोकपुर पुलिस ने शुक्रवार को थानाक्षेत्र के
नकथर देवरिया से एक वारंटी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।
एसओ विजय कुमार दूबे ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार दो अलग - अलग मामलो के आरोपी मस्तराम विश्वकर्मा पुत्र गुरुदीन विश्वकर्मा निवासी नकथर देवरिया को st नंo 662 धारा 494 आईपीसी व वाद संख्या 125/17 धारा 498 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ,? उप निरीक्षक पप्पू सिंह यादव , उदय भान यादव ,मुख्यआरक्षी रमेश चंद्र सिंह , सुरेन्द्र सिंह यादव , का0 नरेंद्र यादव मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.