(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षक एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज महेन्द्र सिंह देव के निर्देशन मे त्रिलोकपुर एसओ विजय कुमार दूबे द्वारा चलाये जा एंटी रोमियो चेकिंग तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत रविवार को एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने चेकिंग के दौरान चार मनचलों को पकड़ लिया । जिन्हें महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत करते हुए पाये जाने पर 294 आईपीसी धारा के तहत केस दर्ज करके चालान कर दिया गया ।
एसओ विजय कुमार दूबे ने बताया कि एंटी रोमियो स्क्वाड टीम को निर्देश गया है । रविवार को बिस्कोहर कस्बे के पश्चिमी छोर के पास चेकिंग के दौरान चार मनचले महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत करते हुए मिले पूछताछ मे पकड़े गए युवकों की पहचान गुरुवचन वर्मा निवासी सिरसिया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर , पप्पू यादव निवासी भगवतीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर , सद्दाम व मोहम्मद ज़फर निवासी बैदौला थाना डुमरियागंज के रूप मे हुई है ।
टीम मे एसओ विजय कुमार दूबे , चौकी प्रभारी बिस्कोहर संतोष कुमार दूबे , उपनिरीक्षक अंगद मिश्रा , हेड कांस्टेबल राम कुमार सिंह व महिला आरक्षी संगीता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.