(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर सिद्धार्थनगर । बिस्कोहर शाह मोहल्ला निवासी रिजवान मास्टर का भांजा बलरामपुर जिले व तुलसीपुर ब्लॉक क्षेत्र के कौवापुर निवासी सुभान अली ने संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा 2018 (आईईएस) में 24वीं रैंक अर्जित कर अपने जिले के साथ पडोसी जिले का भी मान बढ़ाया है।
तुलसीपुर ब्लॉक क्षेत्र के कौवापुर निवासी रमजान अली के बेटे दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता शाबान अली ने रविवार को बताया कि उनके छोटे भाई सुभान अली ने संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा 2018 में पूरे देश में 24वीं रैंक अर्जित कर सफलता पाई है।
सुभान अली ने यह सफलता दूसरे प्रयास में अर्जित की है।
उन्होंने यह भी बताया कि सुभान अली ने वर्ष 2009 में जवाहर नवोदय विद्यालय घुघुलपुर से हाईस्कूल में 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया था और वर्ष 2011 में जवाहर नवोदय विद्यालय बहराइच से 95 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी । इसके बाद
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनीवर्सिटी दिल्ली से वर्ष 2012 से 2015 के बीच 9 सीजीपीए के साथ सफलता पाई। एमटेक में गेट की परीक्षा सुभान अली ने चार बार निकाला था । वर्ष 2018 में दिल्ली विकास प्राधिकरण में इंजीनियर के पद पर सिलेक्ट हुुए।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर भी सुभान अली का चयन हुआ है। 2019 में भी सुभान अली ने संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा (आईईएस) में मेन्स की परीक्षा दी है। सुभान की मां मेहरुन्निशां गृहणी हैं और पति रमजान अली के सिलाई, कढ़ाई में भी सहयोग करती हैं।
सुभान अली के इस सफलता पर बिस्कोहर शाह मोहल्ला मे भी हर्ष व्याप्त है मोहल्ला निवासी व सुभान अली की मामी गुड़िया , जिला पंचायत सदस्य डा. जुबेर अहमद , प्रधान प्रतिनिधि रशीद शाह , बबलू शाह , शाहिद शाह , अर्जुन पटवा , संतोष कुमार आदि ने सुभान अली के इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है और बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.