(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर में शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की कक्षा 6 से 8 वीं तक की छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपनी सहपाठियों की हथेली पर मेहंदी लगाकर प्रतिभा प्रदर्शित की।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं की बौद्घिक क्षमता का विकास होता है। मेहंदी लगाने में निपुण छात्राएं भविष्य में इसे व्यवसाय के रूप में भी अपना सकती हैं। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में इस व्यवसाय का प्रमुख योगदान है, विभिन्न अवसरों पर इसका खूब प्रचलन भी है।
अंत मे निर्णायक मण्डल द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर कक्षा 8 की प्राची ने प्रथम, 7 की मुस्कान व प्रमिला ने द्वितीय और 8 वीं की अर्चना व 6 वीं की सिंदूरी ने संयुक्त रूप से तीसरा और 5 छात्राओं ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया । जिन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक और विज्ञान अध्यापिका अन्जली गुप्ता ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया ।
इस मौके पर अनुदेशक विजय लक्ष्मी चौधरी , लवकुश चौधरी , राकेश मिश्रा , अजय सिंह कसेरा , शुभम कौशल , प्रखर कौशल , श्याम आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.