बिस्कोहर - इटवा । स्कूल चलो अभियान के तहत शनिवार को प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर नाथ में बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली घर-घर विद्या दीप जलाओ अपने बच्चों को सभी पढ़ाओ के स्लोगन से नारे लगाए गए ।
शिक्षक नेता अनिल त्रिपाठी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को भविष्य के अंधकार में न डाल कर तत्काल विद्यालय भेजना प्रारंभ करें । बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इनके भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ ना करें ।
भाजपा सेक्टर सह संयोजक प्रिन्स मिश्रा ने कहा कि नौनिहालों के प्रारंभिक शिक्षा को सरकार गंभीरता से ले रही है और बच्चों को ड्रेस, जूता ,मोजा , बैग , बैठने के लिए बेंच , कुर्सी ,भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही हैं , ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे ।
रैली में प्रधानाध्यापक केदारनाथ मौर्या, सहायक अध्यापक विकास द्विवेदी, राम सरेख , सुधीर यादव शिक्षामित्र सुषमा चौधरी आगनबाडी कार्यकत्री चन्द्रावती देवी, सहायिका जोगेश्वरी, लालजी तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.