(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । बुधवार को हियुवा ब्लाक बिस्कोहर व भाजपा सेक्टर के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि बिस्कोहर कस्बे मे ओम शांति सदन की संस्था है जो पिछले कई माह से अपना प्रचार - प्रसार करती आ रही है । कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों से पता चला कि संस्था हिन्दू धर्म के साथ खिलवाड़ कर रही है युवा वर्ग के लड़के एवं लड़कियों को ब्रेन वास करके अपने धर्म मे शामिल करके गलत काम करवाते है इसके साथ विवाहित महिलाओं से कहते है कि सफेद साड़ी पहनों , मंगलसूत्र निकाल दो और अपने पति व सास - ससुर की सेवा मत करो आदि बातें बताकर लोगों को ठगने की काम कर रही है । वेद ,पुराण को न मानने वाले हिन्दू धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे संस्था ओम शांति सदन की निष्पक्ष जांच करवा कर बिस्कोहर कस्बे से संस्था को बंद करवाया जाये । अगर संस्था की जांच करके कस्बे से नही हटाया गया तो कभी भी जन आक्रोश भड़क सकता है ।
इस मौके पर सुधीर त्रिपाठी , हियुवा ब्लाक महामंत्री मनोज कौशल , भाजपा सेक्टर प्रभारी अजय गुप्ता, सचिन गुप्ता, मारुति नन्दन मौर्य, नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल , गोविंद सोनी , रोहित गुप्ता, विजय गुप्ता, अमन कसौधन, विवेक श्रीवास्तव, विनय गुप्ता , तुलसीराम गुप्ता, सुनील पांडेय, सोनू तिवारी, सनी पाण्डेय , सलेन्द्र गुप्ता, शिवम पांडेय, मिंटू सिंह, मोना पांडेय, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.