संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के खखराव गांव मे छः माह के अंदर पति - पत्नी की मौत के बाद अनाथ हुए आठ नाबालिग बच्चों के मदद के लिए इटवा विधायक के प्रेरणा से बिस्कोहर व्यापार मंडल की टीम गांव पहुँची और मदद के लिए हाथ बढ़ाया ।
खखराव निवासी आठ बच्चों के पिता पूरन की मौत सात फरवरी 2019 को गई थी । पिता की मौत के छह माह बाद माता कन्यावती की भी मौत हो गई । माता पिता की मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गये ।
इस बात की जानकारी होने पर बिस्कोहर व्यापार मंडल की टीम बच्चों के घर पहुंची और उनको दैनिक जरूरत के सामान 50 जोड़ी कपड़ा , चप्पल , मिठाई , बिस्कुट , दवा व नमकीन आदि देकर मदद की । सामान पाकर बच्चे खुश हो उठे ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने कहा कि सरकार के तमाम प्रयासों से भी गरीबों के कई जरूरत पूरी नही हो पाती है इसके लिए सामाजिक संस्था वह समाज सेवियों को आगे आने की जरूरत पड़ती है ताकि अपने परिवार के साथ किसी और परिवार के चेहरे पर भी मुस्कान लाया जा सके यही ईश्वर की सच्ची सेवा है । इस पुनीत कार्य मे मुख्य रूप से व्यापारी अचलेश्वर गुप्ता , विनय गुप्ता , संजय गुप्ता , इसराइल , कमलेश , इसराफिल , मेहताब व दिनेश का सहयोग रहा है । आगे कहा कि हमारी व्यापार मंडल समय - समय पर इन बच्चों की देख भाल करती रहेंगी ।
उमाकांत गुप्ता ने कहा कि ठंडी मे भी हम लोग बच्चों के लिए बिस्तर व गर्म कपडों की व्यवस्था करेंगे ।
इस मौके पर कमलेश कमलापुरी , मारुति नंदन मौर्या , लक्ष्मण मौर्या , अचलेश्वर गुप्ता , विनय गुप्ता , संजय गुप्ता , इसराइल , इसराफिल , मेहताब , कमलेश , दिनेश , हरीश कुमार , प्रधानपति भागमान भारती , जगलाल , कपिल देव मौर्या , राम लखन आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.