(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । ऐतहासिक कस्बा बिस्कोहर सहित थाना त्रिलोकपुर , फूलपुर लाला , मझौवा , बेलवा , सिकौथा , रोहनीभारी , नावडीह , गौरा बडहरी आदि क्षेत्रो में शुक्रवार रात्रि को वसुदेव व देवकी नन्दन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिये लोग जगह-जगह सुन्दर झांकियों को सजाये हुये थे । बस इंतजार था समय का कि कब रात्रि का 12 बजे । बिस्कोहर कस्बा मे रस्तोगी शिव मंदिर , केदारनाथ शिव मंदिर , मां काली मंदिर , महादेव शिव मंदिर , गोजर बाबा शिव मंदिर , श्रीदुर्गा धाम रामजानकी मंदिर व बालाजी हनुमान मंदिर पर रात्रि 8 बजे से ही सजी झांकियों पर विभिन्न कार्यक्रम शुरू कर दिये गये कहीं महिलाएँ सोहर गा रहीं थी
तो कहीं परदे पर कृष्ण कि लीलाए वीडियो के द्वारा दिखायी जा रहीं थी और कहीं तुलसीदास कृत रामायण का पाठ लोग कर रहें थे व कहीं क्रीतन कारों द्वारा श्रीकृष्ण के लीलाओं को गीत के माध्यम से लोगों को सुनाया जा रहा था । सभी जगह लोग अपनी मस्ती में मस्त थे और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का इन्तेजार कर रहें थे जैसे ही रात्रि का 12 बजा सभी मन्दिरों पर घंटे घडियाल बजने लगे और पुरोहितों के द्वारा भगवान के जन्म कि प्रक्रिया पूर्ण कराई जाने लगी जैसे ही जन्म कि घोषणा हुई लोग जय जय कार के साथ
भये प्रगट कृपाला "दीन दयाला देवकी के हितकारी" के छन्दों के द्वारा पूरा वायुमंडल गूँज उठा और लोग खुशी से झूम उठे ऐसा लग रहा था जैसे वहीँ द्वापर युग का समय पुनः लौट आया हो । आरती प्रसाद के बाद सभी मन्दिरों पर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर पंडित राम अनुज त्रिपाठी , राधेश्याम यादव , रामबहाल यादव, अनिल यादव , मनीष जायसवाल , रोहित गुप्ता , जय गुप्ता , विजय गुप्ता , मनोज कौशल , सचिन गुप्ता , वतन गुप्ता , बब्बू यादव , विकास कौशल , शुभम कौशल , आकाश यादव , मारुति नंदन मौर्या , शिवम साहू , राजेश गौतम , अमरेश पासवान , प्रखर कौशल , अमन कसौधन , विशाल कौशल बबलू पासवान , पवन पासवान , विस्मभर प्रजापति , अमरजीत गुप्ता , प्रिन्स कौशल , पंथबाबू जायसवाल , राजू गुप्ता , संतोष सिंह कसेरा , रामजी श्यामजी कसौधन , हनुमान यादव, अर्जुन यादव , सदानंद यादव, राजेश यादव , राम बहाल यादव , लालमान यादव ,बहादुर यादव ,भारत यादव ,विजय यादव ,राम चन्दर यादव, बब्बू यादव, बजरंगी यादव, राम नरेश यादव, दिनेश साहू , हरि चंद साहू , हनुमान यादव आदि लोग अपने अपने मंदिरों पर मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.