(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थ नगर)
बिस्कोहर । एक व्यक्ति को पागल कुत्ते के काटने के बाद रेबीज के लक्षण दिखने पर परिवार के लोग सीएससी इटवा लेकर गये जहां गम्भीर स्थिति देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
परिवार के लोगों के मुताबिक कैम्पियरगंज गोरखपुर निवासी महादेव सिंह कसेरा अपने पत्नी को लेकर रक्षा बंधन पर्व पर राखी बधवाने अपने ससुराल बिस्कोहर आया था । शनिवार देर रात वह अजीब हरकत करने लगा , कुत्ते जैसा हरकत करता देख परिवार के लोगों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि करीब चार माह पूर्व मुझे एक कुत्ते ने काट लिया था । जबतक लोग समझते तबतक उसकी हालत और गम्भीर हो गई । रविवार को गंभीर हालत में उसे सरकारी अस्पताल इटवा ले गये । जहां से उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.