(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । शनिवार को थाना समाधान दिवस पर थाना त्रिलोकपुर के प्रांगण में तहसीलदार इटवा राजेश कुमार अग्रवाल व थानाध्यक्ष विजय कुमार दूबे के नेतृत्व में फरियादियों की समस्या का निस्तारण किया गया । इस दौरान कुल 5 मामले आयें जिसमें 4 राजस्व व 1 पुलिस का था मौके पर पुलिस के एक मामले पर एनसीआर दर्ज करके निस्तारण किया गया और राजस्व के मामले मे मौके पर टीम को भेजा गया ।
तत्पश्चात राजस्व कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा थाने पर आए फरियादियों के साथ संयुक्त रूप से शुक्रवार को दिवंगत हुए थानाध्यक्ष चिलहिया राजकुमार यादव व उपनिरीक्षक नित्यानंद यादव की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को अपार दुख की घड़ी में साहस बनाए रखने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा एक छोटी सी सहायता के रूप में थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने 2100 रुपए की पेशकश की तहसीलदार महोदय ने ₹1000 उपनिरीक्षक पप्पू सिंह यादव ने ₹1000 देखते देखते ₹21000 की एक धनराशि सहायतार्थ एकत्रित की गई ।
इस मौके पर थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने बताया कि दिवंगत साथी थाना अध्यक्ष चिलहिया रहे राजकुमार यादव का मै 75 रुपया कर्जदार था जो हमेशा बना रहेगा कोशिश रहेंगी कि उसका ब्याज ही उनके परिजनों को अदा करते रहेंगें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.