सिद्धार्थनगर - श्रीकृष्ण जन्म के छठवें दिन विशाल भन्डारे का हुआ आयोजन - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, August 30, 2019

सिद्धार्थनगर - श्रीकृष्ण जन्म के छठवें दिन विशाल भन्डारे का हुआ आयोजन


(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)

बिस्कोहर । ऐतहासिक कस्बा बिस्कोहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन बुधवार  दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक हियुवा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह रस्तोगी शिव मंदिर और यादव संघ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह काली मंदिर उत्तर यादव डीह के  कार्यकर्ताओं ने एक विशाल व भव्य भन्डारे का आयोजन किया ।

जिसमें क्षेत्र के बेलवा बाबू , दलपतपुर , मझौवा , सिकरा , डेगहर , देवीपुर , परसोहन आदि गांव के हजारों भक्तों ने भाग लेकर प्रसाद को खाया और मुरली धारी भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन करके अपने जीवन को धन्य बनाया । बताते चले की चौक रोड स्थिति रस्तोगी शिव मंदिर के लोग इस स्थान पर सैकड़ो वर्षों से जन्माष्टमी का पर्व मनाते चले आ रहें हैं आठ वर्षों से यहाँ पर हियुवा के  कार्यकर्ताओं ने इसकी कमान संभाल ली हैं और हर वर्ष जन्माष्टमी के साथ विशाल भन्डारे का आयोजन धूम-धाम से करते चले आ रहें हैं ।

दोनों भन्डारो में मनीष जायसवाल राजेश कौशल , रोहित गुप्ता , डा. जय कुमार , शुभम कौशल , राधेश्याम यादव , राम बहाल यादव , बब्बू यादव और अनिल यादव का उत्साह देखते बना । इस अवसर पर हियुवा ब्लाक अध्यक्ष अमित पाण्डेय , नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल , ब्लाक महामंत्री मनोज कौशल ,  रोहित गुप्ता , विजय गुप्ता , जय गुप्ता , सुजीत कौशल , जितेन्द्र कौशल , राजेश कौशल , लवकुश कश्यप , मोना पाण्डेय , कैप्टन खान , अमन काजूवाला , बजरंगी मौर्या , राजाबाबू कौशल , कल्लू पटवा , मोहित महंत , आकाश यादव , शुभम कौशल , प्रखर कौशल , श्याम सुंदर  , राम किशुन पटवा , अवधेश कसौधन , राजू कौशल , अभिषेक पटवा , शैलेंद्र गुप्ता , राहुल कौशल , सुनील , कुश सागर , सूरज , आकाश यादव , सुंदर प्रजापति , रवि प्रजापति , तुलसीराम कसौधन , गोलू कौशल , पुनीत , आकाश कसौधन , लाला गुप्ता , चट्टु कौशल ,  राधेश्याम यादव , बहादुर पंडित , राम बहाल यादव , अनिल यादव , हनुमान यादव , बब्बू यादव , लाला गुप्ता , आकाश कसौधन आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->