भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबाइना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले मैदान पर और फिर उसके बाहर लोगों का दिल जीत लिया। जहां मैदान पर कोहली ने 76 रन की पारी खेलकर स्टंप तक भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, वहीं मैच के बाद उन्होंने जो किया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो शेयर किया।
दरअसल मैच के बाद वह फैंस के बीच में चले गए और उन्हें ऑटोग्रॉफ दिए और फोटो खिंचवाई। यहीं नहीं उन्होंने फैंस को हाई फाइव भी दिया। बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि विराट ने तस्वीर, ऑटोग्राॅफ, स्माइल और दिल जीत लिया।
विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। 46 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कोहली और अग्रवाल ने पारी को संभाला। स्टंप होने तक हनुमा विहारी और ऋषभ पंत क्रीज पर टिके हुए हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.