(संतोष कौशल ,बिस्कोहर ,सिद्धार्थ नगर)
बिस्कोहर । शिकार की तलाश में आए तेंदुए ने गांव में घूम रही बछिया को दबोच लिया और खींचकर ले जाने लगा। पशु की आवाज पर ग्रामीणों को वन्यजीव के होने की आशंका हुई तो टार्च की रोशनी डाली। रोशनी में तेंदुआ होने पर ग्रामीण शोरगुल करने लगे। ग्रामीणों की आवाज पर तेंदुआ नदी की ओर बछिया को छोड़कर भाग गया।
करीब पांच घंटा बाद तेंदुए ने नदी के तट पर बने कुटी के पास शिकार करके एक कुत्ते को घायल करके एक बछिया को घसीट ले गया ग्रामीणों के प्रयास से उसे भी घायल करके भाग निकला । दहशत के चलते ग्रामीणों ने रात भर जागकर पशुओं व अपने परिवार की सुरक्षा की।
इटवा तहसील क्षेत्र के गांव बसंतपुर में रविवार की रात साढ़े नौ बजे जब सभी लोग सोने लगे तो अचानक पशुओं के चीखने की आवाज सुनाई दी । आवाज पर गांव के तसौवर व महेश ने घर के बाहर टार्च लगाकर देखा तो एक कुत्ता मरा पड़ा था और एक तेदुआ बछिया को पकड़े हुए था। ग्रामीण ने वन्यजीव के होने पर हल्ला मचाकर सभी को सचेत कर दिया। आवाज पर गांव के तमाम लोग लाठी और डंडा लेकर शोर करते हुए आगे बढ़ने लगे।
शोरगुल पर तेंदुआ ने बछिया को छोड़ दिया और बूढ़ी राप्ती नदी की ओर भाग गया। करीब पांच घंटा बाद रात ढाई बजे के करीब गांव के दक्षिण बने राम जानकी मंदिर के कुटी पर एक कुत्ते को घायल करके एक बछिया को उठा ले गया महंत पुनवासी के द्वारा शोर मचाने पर पहुँचे ग्रामीणों ने तेंदुआ का पीछा पांच सौ मीटर के दूरी तक किया अपने को घिरता देख तेंदुआ खेत मे बछिया को छोड़ नदी के तरफ भाग निकला । ग्रामीण घायल बछिया को लेकर कुटी पर आयें । शिकार की तलाश में तेदुआ रात भर गांवों में घूमता रहा। ग्रामीणों ने रात भर जागकर पशुओं व परिवार की हिफाजत की।
सोमवार सुबह दस बजे ग्राम प्रधान अर्जुन चौहान ने इसकी सूचना एसडीएम इटवा त्रिभुवन को दी । एसडीएम ने इसकी सूचना उप प्रभागीये वन क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थनगर को देते हुए मौके पर टीम भेजने को कहा ।
दोपहर मे उप प्रभागिये वन क्षेत्राधिकारी के आदेश पर टीम के साथ पहुँचे वन विभाग डुमरियागंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव शंकर सिंह और वन दारोगा सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से पूछताछ की और फूट मार्ग का निरीक्षण किया जहां पर अज्ञात जानवर का पद चिन्ह पाया गया ।
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कहा कि यह क्षेत्र इटवा वन विभाग के अधीन आता है । मैने फूट मार्ग का निरीक्षण कर लिया है , पद चिन्ह का फोटो प्रभागिये अधिकारी को भेजा है , पद चिन्ह किस जानवर का है जांच होने के बाद पता चलेगा और रात मे हमने यहाँ पर दो बीट सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी है ।
उपचिकित्सा अधिकारी पशु इटवा डा. जी. के. सिंह भी सहयोगी सत्येंद्र कुमार व अरुण शुक्ला के साथ पहुँच गये और घायल पशुओं का इलाज किया ।
मौके पर नरेंद्र मिश्रा , कपिल देव , अनिल कुमार द्विवेदी , धनीराम आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.