इंडियन क्रिकेट टीम को खत्म करने की धमकी देने की खबर सामने आई है। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंडिया टीवी की खबर के अनुसार, भारतीय टीम को खत्म करने की धमकी का ईमेल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आया।
पीसीबी ने इसे बीसीसीआई को बढ़ाया और भारतीय बोर्ड ने गृह मंत्रालय को मामले की जानकारी दी। इसके बाद टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भी इस बारे में बताया गया है। विंडीज बोर्ड ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। अब से भारतीय टीम की बस के साथ एक एस्कॉर्ट गाड़ी भी साथ जाएगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम इंडिया के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम ने सभी खिलाड़ियों को इस बारे में बता दिया है और उनसे सचेत रहने को कहा है। साथ ही कहीं भी आने-जाने को लेकर सूचना देने को कहा है। बताया गया है कि धमकी भरा मेल सामने आने के बाद तीन मीटिंग की गई है। इसमें विंडीज बोर्ड के अलावा खिलाड़ियों के साथ भी अलग से मीटिंग की गई है। अभी भारतीय टीम एंटीगा में है जहां उसे 22 अगस्त से पहला टेस्ट मैच खेलना है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.