(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । ऐतहासिक कस्बा बिस्कोहर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की झाकियां सजायी गयी थी । छट्टी का पर्व मनाने के बाद आठवें दिन शुक्रवार को दोपहर 5 बजे सभी झाकियों को नगर भ्रमण के लिये निकाला गया।
भगवान के झांकी का दर्शन करने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी सभी झाकियों को आकर्षण ढंग से सजाया गया था । जिसमें हियुवा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह रस्तोगी मन्दिर की झांकी, महादेव शिव मंदिर पुराना डाकखाना की झांकी , श्री श्री 108 मानस मंडल केदार मन्दिर की झांकी , यादव संघ कृष्ण जन्मोत्सव काली मंदिर यादव डीह की झांकी , बाल गोपाल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मॆन मार्केट की झांकी और यूथ ब्रिगेड इंडियन श्रीकृष्ण कमेटी गोजर बाबा शिव मन्दिर की झांकी लोगों में आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं।
सभी झाकियों को विराट जुलूस के साथ बाबू पौखरा से मॆन मार्केट और पश्छिम टोला, बसस्टाप से पूर्व डीह होते हुये निकाली गयी । यात्रा शाम 11 बजे अपने अपने स्थान पर जाकर समाप्त हुआ ।
पूरे यात्रा मार्ग में बिस्कोहर प्रभारी चौकी इंचार्ज राम प्रभा सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुये थे । यात्रा में भगवान कृष्ण की जय जय कार चारों दिशाओं में गूँज रहीं थी ।
इस यात्रा में सभी कमेटी के अध्यक्षों के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , हियुवा नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल , उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता , महामंत्री मनोज कौशल ,मोना पाण्डेय , मारुति नंदन मौर्या , सचिन गुप्ता , अमन काजूवाला , अमरजीत गुप्ता , राधेश्याम यादव , राम बहाल यादव , शुभम कौशल , श्याम - सुंदर कौशल , जितावन प्रजापति , विनोद गुप्ता , रवि गुप्ता , मोहित गुप्ता महंत , विजय , अमन गुप्ता , विशाल, शुभम कौशल , शिवम, राजेश कौशल , डा. जयकुमार , जितेन्द्र राजाबाबू , पवन पासवान बबलू पासवान , आलोक पासवान , राजकुमार पासवान , विनोद पासवान , मंगरे , राजू , बब्बू , सुनील , सुमिरन , संदीप , विनय पासवान , संतोष पासवान , दुर्गेश , विस्म्भर प्रजापति , बब्बू यादव , अनिल यादव , सुरेन्द्र गुप्ता अभय कसौधन आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.