बिस्कोहर । रविवार को स्थानीय श्री छेदीलाल इंटर कालेज मे विद्यालय संस्थापक छेदीलाल गुप्ता की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य , अध्यापक व विद्यालय के बच्चों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने परिसर मे बने छेदीलाल गुप्ता के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य विनायक राज शुक्ला ,आलोक मिश्र , लिपिक इन्द्र कुमार पाण्डेय , शिशुपाल मिश्र , रामफेर सिंह , राम सुमिरन मिश्र , शिरोमणि उपाध्याय , बीआईसीटी निर्देशक आकाश मिश्रा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.