(
बिस्कोहर । वन माफिया द्वारा अवैद्य लकड़ी काटने और जमा करने की जन शिकायत पर गुरुवार को एसडीएम इटवा त्रिभुवन , क्षेत्रीय वन अधिकारी डुमरियागंज शिव शंकर सिंह व वन दारोगा सुजीत कुमार श्रीवास्तव बिस्कोहर पहुँचे और तौफीक अहमद की लकड़ी के गोदाम की जांच की । जांच के दौरान स्टाक रजिस्टर बना नही पाया गया जिससे लकड़ी का मिलान भी नही हो पाया । लकड़ी की मात्रा मे भारी अंतर मिलने पर एसडीएम ने गोदाम को सील कर दिया ।
एसडीएम ने बताया कि जन शिकायत मिली थी कि बिस्कोहर निवासी तौफीक अहमद अवैद्य लकड़ी का व्यापार करता है , मौके पर जांच किया गया तो स्टाक रजिस्टर बना नही पाया गया इसलिए लकड़ी का सही मिलान न होने पर गोदाम को सील कर दिया गया है और गोदाम मालिक तौफीक अहमद के ऊपर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने के साथ अर्थ दंड भी लगाया जायेगा ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिस्कोहर के रास्ते पर एक व्यक्ति द्वारा मकान निर्माण के दौरान छज्जा बढ़ाकर अवैद्य अतिक्रमण किए जाने की जन शिकायत पर एसडीएम त्रिभुवन ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया शिकायत सही पायें जाने पर एसडीएम ने भवन मालिक को बुलाकर रास्ते से अवैद्य निर्माण को हटाने के लिए कहा न हटाने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी । इस पर भवन मालिक ने रास्ते से अवैद्य निर्माण को स्वयं हटा कर रास्ता खाली कर दिया ।
एसडीएम द्वारा फूलपुर राजा गांव में निरीक्षण कर जल निकासी की समस्या का समाधान किया गया। प्रभारी चौकी इंचार्ज बिस्कोहर राम प्रभा सिंह को निर्देशित किया गया कि जल निकासी में अवरोध पैदा करने वाले व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज करें ।
इस मौके पर प्रभारी चौकी इंचार्ज रामप्रभा सिंह , जग प्रसाद मिश्रा , सुधीर तिवारी , अमित पाण्डेय , प्रभात जायसवाल , मोना पाण्डेय , सचिन गुप्ता , रमाकांत पाठक , गौकरन पाठक , मन्तोष पाठक आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.