सिद्धार्थनगर - बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर मे गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए । सुबह प्रार्थना सभा मे प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता ने बच्चों से योग करवाया । उसके बाद विद्यालय के 135 बच्चों को बैग वितरित किया गया ।
राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एलबेन्डाजोल की दवा खिलाई गई ।
राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर बिस्कोहर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर तिवारी ने मेजर ध्यान चंद्र के बारे मे जानकारी देते हुए बच्चों को खेल का महत्व बताया गया । इस दौरान सुधीर तिवारी ने विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की इस पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की । इस मौके पर अन्जली गुप्ता , विजय लक्ष्मी चौधरी , पी टी टीचर लवकुश चौधरी , विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष राकेश मिश्रा , मनबहाल आदि मौजूद रहें।
बिस्कोहर स्थिति इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय प्रथम मे विद्यालय प्रधानाध्यापक अभयंकर सिंह ने 150 बच्चों को स्कूली बैग वितरित किया । प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मे प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार ने 76 बच्चों मे बैग वितरित किया । पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौहडौरा मे संकुल प्रभारी उमाकांत गुप्ता ने 60 बच्चों मे , प्राथमिक विद्यालय गौरा बडहरी मे प्रधानाध्यापक अंकुर बादल ने 110 बच्चों मे और पूर्व माध्यमिक विद्यालय गदाखौवा मे प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश ने 40 बच्चों मे बैग वितरित किया और एलबेन्डाजोल की दवा खिलाई ।
फिट इंडिया मुमेन्ट के शुभारंभ के अवसर पर फिटनेस प्लेज का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिलाई गई । जो बिस्कोहर स्थिति श्रीछेदीलाल इंटर कालेज के बच्चो को टीवी द्वारा दिखाया गया । इस दौरान कक्षा 9 से 12 वीं तक के 190 बच्चों को एलवेन्डाजोल की दवा विद्यालय अध्यापकों द्वारा खिलाई गई ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य विनायक राज शुक्ला , लिपिक इन्द्र कुमार पाण्डेय , आलोक कुमार मिश्रा , अंगद प्रसाद , बिमला यादव , दीप नारायण सिंह , अभिनाष पाण्डेय , राम फेर सिंह मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.