(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ऐतहासिक कस्बा बिस्कोहर पश्चिम टोला मे मोहर्रम के नववी मे रखे ताजिये का जुलूस मंगलवार दसवीं के दिन दोपहर बाद निकाला गया। शाम तक सभी ताजिये को निर्धारित स्थान कर्बला पर दफन कर दिया गया ।
कर्बला के 72 शहीदों की याद मे यौम-ए-आशूर यानी दसवीं मोहर्रम का जुलूस मंगलवार को बिस्कोहर के पश्चिमी टोले से निकाला गया।
जुलूस मे अकीदत मन्दो ने मातम भी किया। यौम-ए -आशूर का जुलूस पुरानी परम्परा के अनुसार पश्चिम से कसेरा मोहल्ला , शाह मोहल्ला , चौक रोड, बाबू पोखरा, काली मन्दिर, रंगरेज मोहल्ला होते हुए कर्बला पर शाम को 7 बजे पहुँच कर ख़त्म हुआ। कर्बला पर एक विशाल मेला भी लगा हुआ था। जिसमें दूर दराज से दुकानें भी आयी थी । मेले मे अपार भीड़ भी देखी गयी।
जुलूस मे हर कोई हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर आँसू बहा रहा था। जुलूस के आगे ढोल तासा बजाते हुए लोग चल रहे थे। बिस्कोहर के अलावा क्षेत्र के मझौवा, सिकौथा, नावडीह, रोहनीभारी, बडहरा, बडहरी, बुढ्ढी, इमिलिया, लमुईया, कुर्सीडीहा , निजामाबाद , बस्ती बरगदवा , मझौवा समेत अन्य जगहों मे भी मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस मार्ग मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट बीडीओ भनवापुर रामदेव भारती व बिस्कोहर इंचार्ज संतोष कुमार दूबे अपने हमराही सिपाहियों के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ नज़र आये ।
जुलूस मे पश्छिम टोले की नागीना , फिरौजा, अनवर , पप्पी, फरीदा , मंजू , यासमीन , हसीना , पप्पू , नानबच्चे , पन्ना , भोला , राजा अंसारी , शहरुख शेख , सलीम , निब्बर , जुबेर , वकील , निसार , शिराज आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.