संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । क्वार माह के पितृ पक्ष में पितरों के तर्पण और मोक्ष के लिए गृहस्थ गया और जगन्नाथपुरी जाकर पिंडदान करते है।
इसी परंपरा के तहत क्वार मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को विकास खंड भनवापुर के ग्राम पंचायत नावडीह से काफी संख्या मे गृहस्थ पिंडदान के लिए गया और जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए रवाना हुए।
यात्रा पर रवाना होने से पूर्व परिवारीजनों व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ उन्हें विदा किया। गांव निवासी पं. हीरा मणि तिवारी ने बताया कि पितृ की आत्मशांति व स्वर्ग प्राप्ति के लिए मुख्यत: लोग आश्विन माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से ही यह प्रक्रिया प्रारंभ करते है और पितृ विसर्जन तक पिंडदान होता है। पिंडदान देकर पूर्वजों की मुक्ति की प्रार्थना की जाती है।
सोमवार को गांव के कृष्ण लाल चौधरी , त्रियुगी नारायन वर्मा , योगेश चौधरी , हरिराम मौर्या , रमाकान्त चौधरी , रामहेतु चौधरी , राम रतन , बहादुर गुप्ता , चिन्के यादव , धरखन कंनोजिया , हरिश्चन्द्र गुप्ता , राम नेवास चौरसिया , राम गोपाल विश्वकर्मा , डा. रामदेव , राम लौटन चौहान , केतार चौहान सहित 60 यात्री लोग यात्रा के लिए बस से रवाना हुए।
गांव निवासी त्रियुगी नारायन ने कहा कि गांव के बड़े बुजुर्गों के अनुसार करीब चार पुश्तों के बाद इस गांव से 60 की संख्या मे लोग गया और जगन्नाथ धाम के लिए रवाना हुए है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.