(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर कस्बे के इटवा मार्ग पर एसबीआई बैंक के ठीक सामने एक बाइक सवार रिक्शे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी इटवा भिजवाया ।
सोमवार शाम 5 बजे के करीब नियामतपुर जनपद गोंडा निवासी शिव पूजन पाण्डेय 30 अपनी बाइक से इटवा से बिस्कोहर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बिस्कोहर स्थित एसबीआई बैंक के सामने पहुँचा कि सामने से आ रहें रिक्शे को देख कर वह अनियंत्रित हो गया और रिक्शे से जाकर टकरा गया । जिससे बाइक पर सवार शिव पूजन पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई किसी ने बताया कि आज एम्बुलेंस नही मिलेगी इस पर लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया मौके पर हमराहियो के साथ पहुँचे चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे ने युवक की गम्भीर हालत देख आनन-फानन टैक्सी की व्यवस्था की और इलाज के लिए सीएचसी इटवा भिजवाया ।
चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे ने बताया कि घायल युवक के साथ चौकी से दो लोगों को भेजा हूँ ।
युवक के मोबाइल से नम्बर लेकर उसके पिता लालता प्रसाद को सूचना दे दिया हूँ ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.