संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । गणेश पूजा और मोहर्रम त्योहार को लेकर त्रिलोकपुर थाना परिसर मे गुरुवार शाम को एसडीएम इटवा त्रिभुवन , डुमरियागंज राजेन्द्र प्रसाद एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज महेन्द्र सिंह देव के नेतुत्य मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।
जिसमें थानाक्षेत्र के सभी गणेश पूजा आयोजक , ताजियादार , एस -10 टीम के सदस्य , पुलिस मित्र व डिजिटल वालिंटियर के लोग शामिल हुए ।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा सभी से त्योहार सम्बंधित सुझाव लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
बैठक मे बिस्कोहर पश्चिम टोले की ताजियादार गणिकाओ ने शनिवार को सातवीं मोहर्रम के पर्व पर सद्दा निशान के निकलने वाले जुलूस मार्ग मे अवरोध बन रहें जर्जर विद्युत तारों को सही कराने की मांग की । इसपर एसडीएम इटवा ने एसडीओ विद्युत कौशल किशोर से कहा कि त्योहार से पहले बिस्कोहर स्थिति कर्बला तक जाने वाले रास्ते मे लटके जर्जर विद्युत तारों को ठीक करा दें ताकि जुलूस मे कोई बाधा उत्पन्न न हो ।
साथ ही सभी ताजियादारों से कहा कि जुलूस के दौरान सभी प्रकार के अस्त्रों का प्रदर्शन वंधित किया गया अतः इसका प्रयोग न करे ।
सीओ ने कहा कि त्योहार मे विघ्न बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई होगी । जो माहौल को बिगाडने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नही जायेगा । त्योहार सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा । आप लोग त्योहार को मिलजुल मनाये पुलिस आपके साथ है ।
इस मौके पर थानाध्यक्ष विजय कुमार दूबे , चौकी इंचार्ज बिस्कोहर संतोष कुमार दूबे , विजौरा सूर्य प्रकाश सिंह , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , रशीद शाह , अरुण कुमार श्रीवास्तव , रामजी कसौधन , राजा अंसारी , नगीना , आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.