(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । बिस्कोहर के पश्चिमी टोले की ताजियादार गणिकाओ ने शनिवार को मोहर्रम के सातवीं का जुलूस निकाला जो शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ । शांति कमेटी की बैठक मे तय की गयी समय सीमा के अन्दर जुलूस सम्पन्न कराया गया।
दोपहर 2 बजे से शौकत मियाँ के घर से सातवीं का जुलूस ढोल व तासे के साथ निकाला गया। जुलूस मे निशान के रूप मे 5 जूल्फेकार व 16 सद्दा शामिल थे। जिसको बिस्कोहर पश्छिम टोले के युवा राजा अंसारी , शहरुख शेख , सलीम , निब्बर , जुबेर , वकील , निसार , शिराज आदि अपने अपने हाथों मे उठा कर चल रहे थे।
जुलूस परम्परागत मार्ग से होते हुये मुख्य बाजार से चौक व पश्चिम टोला होते हुए कर्बला तक गया । इस दौरान शामिल लोग या अली या हुसैन का नारा लगाते हुए चल रहे थे। शाम करीब 7 बजे जुलूस कर्बला पे जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान थाना अध्यक्ष विजय कुमार दूबे व बिस्कोहर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे अपने हमराही सिपाहियों के साथ पूरी मुस्तेदी से सुरक्षा व्यवस्था मे लगे रहे । जुलूस मे नागीना , फिरौजा, अनवर , पप्पी, फरीदा , मंजू , रीता , यासमीन , हसीना , पप्पू , नानबच्चे , पन्ना , भोला आदि अपने अपने सददो के साथ मौजूद रहें । इस दौरान पश्चिम कर्बला पर मेला भी लगा हुआ था जिससे क्षेत्रीय लोगो की भारी भीड़ जुटी रही ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.