संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बुढ्ढी खास , मधवापुर , चुडिहार व भरौली गांव मे स्थापित सात दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का समापन गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ ।
रविवार को भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को श्रद्धा व हर्षौल्लास के साथ गांव भ्रमण के लिए निकाला गया ।
गांव भ्रमण के बाद बुढ्ढी खास गांव की प्रतिमा का विसर्जन गांव स्थिति सीतलहवा ताल पर किया गया और मधवापुर , चुडिहार व भरौली गांव की प्रतिमा का विसर्जन मधवापुर गांव के पश्चिम स्थिति तालाब पर किया गया ।
विसर्जन के दौरान युवाओं की टोली गणपति बप्पा मोरया के नारे लगा रहें थे और डीजे की भक्ति धुन पे नाचते गाते हुए भगवान गणेश को विदा कर रहें थे।
इस दौरान एसओ विजय कुमार दूबे के नेतुत्व मे पुलिस के जवान सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहें ।
शोभा यात्रा मे राम कृपाल चौरसिया , राम विराम यादव , अरुण कुमार श्रीवास्तव , उदय श्रीवास्तव , तुलसी रामदास , संकटा प्रसाद , गौरी शंकर , दिनेश कुमार , विजय कुमार गुप्ता , बबलू शर्मा , राजन , जीत कुमार चौधरी , शेषराम , निक्कू यादव , नंदू साहू , संजय गुप्ता , राम सनेही मौर्या आदि शामिल रहें ।
फोटो - बुढ्ढी गांव के सितलहवा ताल पर मूर्ति विसर्जन करते समिति के कार्यकर्ता
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.