(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से दसवीं मोहर्रम पर बिस्कोहर पश्चिम टोले से निकलने वाला ताजिया जुलूस शाह मोहल्ला मे जर्जर विद्युत तारों के बीच घंटों फसा रहा । ताजियादार गणिकाएँ अपनी तजिया को वहीँ पर रोक दिया और जुलूस आगे ले जाने से इंकार कर दिया ।
मेला मजिस्ट्रेट बीडीओ भनवापुर रामदेव भारती , स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे व उपनिरीक्षक अंगद मिश्रा के अथक प्रयास से मामला शांत हुआ और जुलूस आगे बढ़ाया गया ।
विगत दिनो बिस्कोहर पश्चिम की गणिकाएँ थाने पर हुई पीस कमेटी के बैठक मे अधिकारियों के सामने ताजिया जुलूस मार्ग मे अवरुद्ध बन रहें जर्जर विद्युत तारों को सही कराने की मांग की थी । इस दौरान एसडीएम इटवा ने भी एसडीओ विद्युत कौशल किशोर को सातवीं मोहर्रम के पहले जर्जर विद्युत तार को सही कराने के लिए कहा था । लेकिन जर्जर तार सही नही हुआ किसी भी तरीके से सातवीं मोहर्रम का सद्दा जुलूस तो बीत गया । लेकिन सोमवार नववी की रात जब टोले के ताजिये को बिस्कोहर चौक के लिए निकाला गया तो शाह मोहल्ले मे ताजिया जर्जर विद्युत तारों मे फस गया , घंटों मशक्कत के बाद ताजिया को निकाला गया और चौक पर लाया गया ।
इसी मसले को लेकर मंगलवार को टोले की नगीना , फिरौजा , राजा अंसारी , अनवर आदि ने मेला मजिस्ट्रेट बीडीओ भनवापुर रामदेव भारती से जर्जर तारों को जुलूस निकलने से पहले सही करवाने के लिए कहा तत्काल मजिस्ट्रेट ने विद्युत एसडीओ व एक्सीयन के पास फोन करके तारों को सही करवाने के लिए कहा दोपहर तीन बजे जुलूस निकलने के बाद भी एसडीओ नही पहुँचे और ताजियादार शाह मोहल्ले मे ताजिये को रख दिए और जर्जर तार सही होने के बाद जुलूस निकालने की बात कही इसपर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे ने विद्युत जेई संतोष कुमार से बात किया तो उन्होंने कहा अभी मै बिस्कोहर मे हूँ अभी आ रहा हूँ ।
लोगों का गुस्सा देख मेला मजिस्ट्रेट , चौकी इंचार्ज , उपनिरीक्षक व व्यापार मंडल अध्यक्ष के समझाने के बाद जुलूस को आगे बढ़ाया गया । उसके बाद जेई पहुँच और अन्य मार्गों पर उलझे विद्युत तारों को सही करवाया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.