साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले भारत ने ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के धमारेदार बल्लेबाजी से दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाज की भूमिका का शानदार आगाज करने करते हुए रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जड़ा।
मैच में टी-ब्रेक के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई जिसके बाद तीसरे सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद अंपायरों ने तीन बजकर 30 मिनट पर दिन का आगे का खेल रद्द करने का फैसला किया। मैच से पूर्व बुधवार को बारिश की 80 प्रतिशत संभावना जताई गई थी लेकिन टी-ब्रेक से पहले बारिश नहीं आई जिससे दिन में 59।1 ओवर का खेल हुआ।
पहले सत्र में कुछ मौकों पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे लेकिन एक बार लय में लाने के बाद रोहित (174 गेंद में नाबाद 115) और मयंक अग्रवाल (183 गेंद में नाबाद 84) ने तेजी से रन बटोरे।
यह शतक संभवत: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को नई दिशा दे सकता है क्योंकि शुरुआत से ही उन्हें खेल के लंबे प्रारूप में मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए जूझना पड़ा है। लंच से पहले अर्द्धशतक पूरा करने वाले रोहित ने स्पिनरों को विशेष रूप से निशाना बनाया। वह अपनी पारी में अब तक पांच छक्के और 12 चौके जड़ चुके हैं। अग्रवाल ने अब तक अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.