(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाने की पुलिस ने बुधवार दोपहर को 64 शीशी देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
एसओ विजय कुमार दूबे को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के गोपिया गांव में एक युवक अवैध रूप से देशी शराब अपने दुकान से बिक्री कर रहा है । मौके पर उपनिरीक्षक ओमकार नाथ मिश्रा व कांस्टेबल राजेश कुमार गौड़ पहुंच गये और युवक को देशी की बिक्री करते पाया दुकान की तलाशी करने पर 64 शीशी बंटी , बबली व फ़ाईटर नाम की देशी शराब बरामद हुई पुलिस ने बरामद शराब के साथ युवक को हिरासत में ले लिया ।
एसओ ने बताया कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम आनंद कुमार शर्मा निवासी गोपिया बताया जो आसपास के देशी शराब की दुकानों से फुटकर में शराब खरीद कर एकत्रित कर दुकान से बेचा करता था ।
आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.