(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर स्थानीय पुलिस चौकी पर इंचार्ज संतोष कुमार दूबे , पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इंचार्ज उमाकांत गुप्ता , प्राथमिक विद्यालय प्रथम में इंचार्ज अभयंकर सिंह , व द्वितीय में इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार , सीएल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विनायक शुक्ला , पुलिस चौकी विजौरा में इंचार्ज सूर्य प्रकाश सिंह ने सुबह आठ बजे राष्टीय ध्वज फहराया और दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया रैली विद्यालय से चलकर मेन मार्केट , चौक रोड , उत्तर यादव डीह , बस स्टाप होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हुआ ।
विद्यालय इंचार्ज उमाकांत गुप्ता ने बच्चों से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी ने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया जबकि लालबहादुर शास्त्री ने पारदर्शी शासन का तरीका दिखाया। उनके जीवन का अनुसरण कर हम सबलोग विकास की एक नई शुरूआत कर सकते हैं।
इस मौके पर उपनिरीक्षक अंगद मिश्रा , रामप्रभा सिंह , हेड कांस्टेबल राम कुमार सिंह , कांस्टेबल जगप्रसाद मिश्रा , संतोष गुप्ता , रितेश वर्मा , हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत यादव , अन्जली गुप्ता , विजय लक्ष्मी चौधरी , लवकुश चौधरी आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.