संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । शुक्रवार को त्रिलोकपुर क्षेत्र के जिगना शुक्ल गांव में सरकारी जमीन से अवैद्य कब्जा हटवाने आयें इटवा एसडीएम ने गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया मौके पर विद्यालय के कमरों गाय व भूषा आदि रखा पाया गया इस पर एसडीएम ने ग्रामीणों की मदद लेकर गाय व भूषा आदि को वहां से हटवाया , ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्यालय करीब 10 वर्षों से बंद पड़ा है और इसके बच्चे गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते है , इसके बाद प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो विद्यालय के एक कक्ष में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कि कक्षा संचालित पाई गई । कक्षा में पू. मा. के अध्यापक नंदकिशोर बच्चे को पढ़ते मिले । पूछताछ में अध्यापक ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले मै यहां आया हूँ तब विद्यालय इसी स्कूल में चल रहा था मैने कई बार इसकी सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी है ।
एसडीएम त्रिभुवन ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिल्डिंग खराब प्रतीत नही हो रही थी । केवल मरम्मत की आवश्यकता है । इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेंगी ताकि बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय की मरम्मत कराकर विद्यालय के बिल्डिंग में पढ़ाई संचालित कराये ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.