संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । इटवा तहसील क्षेत्र के जिगना शुक्ल गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम इटवा से शिकायत किया था गांव स्थित सरकारी विद्यालय के सामने सरकारी जमीन पर गांव निवासी रामपाल आदि ने जबरदस्ती कब्जा करके उसमें फसल बो दिया है।
मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को एसडीएम इटवा त्रिभुवन थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विजय दूबे व
क्षेत्रीय लेखपाल को लेकर जिगना शुक्ल गांव पहुँचे और मौके का निरीक्षण कर सरकारी भूमि का सीमांकन किया गया। जिसपर अवैद्य कब्जा पाया गया । एसडीएम ने अवैद्य कब्जा धारी को मुकदमे की चेतावनी दी कि यदि सरकारी जमीन से अवैद्य कब्जे को नही हटाया तो कार्यवाई की जायेंगी । इसपर सरकारी जमीन पर अवैद्य कब्जा किए रामपाल आदि स्वयं बोई गई फसल को काट लिया ।
एसडीएम ने बताया कि सरकारी भूमि का गाटा संख्या 215 रकबा 100 एयर है । मौके पर अवैध कब्जा पाया गया । निर्देशित किया गया कि यदि अति शीघ्र सरकारी भूमि पर बोई गई फसल अतिक्रमण कर्ता द्वारा नहीं हटाई गई तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाई की जायेंगी ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.