संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । स्थानीय कस्बे में सफाई कर्मी की नियुक्ति न होने से कस्बे के साथ सार्वजनिक स्थलों पर कूडे का ढेर लग गया था मेन मार्केट के उत्तर व दक्षिण और चौक बाजार में बनी नालियां ओवर फ्लो होकर मार्केट के अंदर लोगों के दुकानों के सामने बहने लगी थी जिससे आसपास के गांवों के ग्राहक मेन मार्केट में खरीददारी करने के लिए जाने से कतराने लगे थे । इससे व्यापार काफी प्रभावित हो गया था । व्यापारियों ने एसडीएम को सूचना देकर जाम हुई नालियों की सफाई करने के लिए अध्यक्ष के कहने पर व्यापारी स्वयं तैयार हो गये और बुधवार व गुरुवार को कस्बे में जाम हुए नालियों को साफ करना शुरू कर दिया । इसी बीच रोस्टर के तहत कुछ सफाई कर्मी भी आ गये ।
गुरुवार सुबह अध्यक्ष के नेतुत्य में व्यापारियों ने स्थाई सफाई कर्मी नियुक्त करने हेतु एक ज्ञापन एसडीएम इटवा को दिया ।
व्यापारियों की समस्या को देखते हुए एसडीएम ने एडीओ पंचायत भनवापुर को बिस्कोहर में दो सफाई कर्मियों की स्थाई नियुक्ति करने को निर्देशित किया ।
एसडीएम त्रिभुवन ने कहा कि व्यापारी व आम जनता की किसी भी प्रकार की उपेक्षा बर्दाश नही की जायेंगी । इस मौके पर व्यापारी संजय गुप्ता , अमन गुप्ता , मोना पाण्डेय , इसराइल , सुल्तान , विष्णु कसौधन आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.