(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । भारत इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर एवं टेक्नोलॉजी बिस्कोहर के तरफ से रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह , रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उड़ान 2019 का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम इटवा त्रिभुवन , विशिष्ट अतिथि एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर दिव्यदर्शन तिवारी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज मौर्या शामिल हुए ।
समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , सीएल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनायक राज शुक्ला , डा. राज मणि दूबे व मारुति नंदन मौर्या ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व माल्यार्पण कर किया ।
अनुपमा जायसवाल , दुर्गावती पाण्डेय ने मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और अभिषेक कसौधन , ज्योति गुप्ता , आमिर , शामिनि पाण्डेय , चाहत कमलापुरी , मनोज पाठक , अमित मोदनवाल , इश्तियाक शाह , राम प्रकाश शर्मा व तहारत रजा ने देशभक्ति गीत , भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति कर समारोह कार्यक्रम में समां बांध दिया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम इटवा त्रिभुवन व प्रोफेसर दिव्यादर्शन तिवारी , वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल व भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज मौर्या ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।
इस अवसर पर बीआईसीटी परिवार के तरफ से कार्यक्रम में आयें हुए अतिथियों को अंग वस्त्र भेट कर व बैज लगाकर सम्मानित किया गया ।
20 सितम्बर 2019 को हुए प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त विद्या प्रकाश मौर्या को मुख्य अतिथि एसडीएम इटवा त्रिभुवन ने साइकिल , द्वितीय स्थान प्राप्त शत्रुहन यादव को विशिष्ट अतिथि एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान प्रोफेसर दिव्यादर्शन तिवारी ने कूलर , तृतीय स्थान प्राप्त दुर्गेश प्रजापति को भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज मौर्या ने मोबाइल फोन एवं अन्य अतिथियों ने सांत्वना स्थान पर आयें ओसामा अहमद , अर्पित चौधरी , रवि प्रताप , अभिनाश त्रिपाठी , ओम प्रकाश मौर्या , मनोज कुमार , रोहित गुप्ता , आशुतोष मिश्रा , आराधना मौर्या व हरिकेश कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।
बीआईसीटी निर्देशक आकाश मिश्रा , अनिल चौधरी , झीन सोनी व डीपी सिंह द्वारा समारोह कार्यक्रम में अपने प्रस्तुति से शमा बांधने वाले शामिनी पाण्डेय व अभिषेक कसौधन को सुरों के जादूगर का प्रथम व द्वितीय पुरस्कार पंखा व प्रेस देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर त्रिपाठी और संचालन आनंद त्रिपाठी व राज त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया ।
इस मौके पर बीआईसीटी प्रबंधक भारत प्रसाद मिश्रा , सच्चिदानंद मिश्रा , भाजपा मंडल अध्यक्ष इटवा दीप नारायन तिवारी, आशुतोष अभिषेक मोदनवाल , आशीश चौधरी , आस्था जायसवाल , आशुतोष गुप्ता , मोना पाण्डेय , संजय सिंह , प्रदीप उपाध्याय , अमित पाण्डेय , अरुण त्रिपाठी , डा.जगदीश गुप्ता , अमित , अभिनंदन , अदिति जायसवाल , अमन गुप्ता , अमर मणि दूबे , डा राज मणि दूबे , डा.विजय तिवारी , राजन सिंह , रोहित गुप्ता , शशिकांत गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.