(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । दुर्गापूजा व दशहरा पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुधवार रात साढ़े सात बजे अपर पुलिस अधीक्षक माया राम वर्मा त्रिलोकपुर थाने के बिस्कोहर पुलिस चौकी पर पहुँचे सर्व प्रथम उन्होंने चौकी का निरीक्षण किया उसके बाद रात साढ़े आठ बजे बिस्कोहर कस्बे में पैदल गश्त करने निकल पड़े ।
इस दौरान कस्बे के मंगलबाजार , बाबू पोखरा, दक्षिण यादवडीह व बस स्टाप पर स्थापित दुर्गा मूर्ति के स्थलों पर जाकर वहां की व्यवस्था देखी और आयोजको से सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी ली ।
थानाध्यक्ष विजय कुमार दूबे ने बताया कि गश्त का मकसद लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करना था ।
इस दौरान चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे , उपनिरीक्षक अंगद मिश्रा , रामप्रभा सिंह , हेड कांस्टेबल राम कुमार सिंह , जगप्रसाद मिश्रा , संतोष कुमार गुप्ता , रितेश वर्मा , व्यापार मंडल बिस्कोहर अध्यक्ष प्रभात जायसवाल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.