संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । कमलेश तिवारी की हत्या से गुस्साए लोगों ने स्थानीय कस्बे में रविवार रात आठ बजे कैंडल मार्च निकाला व बस स्टाप पर बैठक करके श्रधांजलि दी । लोगों ने कमलेश के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की । इस मौके पर प्रिंस पाण्डेय , सुधीर त्रिपाठी , प्रभात जायसवाल , मोना पाण्डेय, अमित कमलापुरी ,सौरभ सिंह , शिवम पाण्डेय , अमित पाण्डेय , मिंटू सिंह , मनीराम प्रजापति , शिवम पाण्डेय ,विशम्भर , अंकित सिंह , देवेन्द्र प्रताप सिंह , राजकुमार पाण्डेय, रामनरेश पासवान , नवीन जायसवाल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.