(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के बडहरा विशुनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेल में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को बीईओ द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने शिरकत की।
गुरुवार को भनवापुर क्षेत्र स्थित न्याय पंचायत डोकम अमया के प्राथमिक विद्यालय बडहरा विशुनपुर में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के खेलो में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय जिगना हबीरपुर व बडहरा विशुनपुर ने अपना कब्जा जमाया ।
सौ मीटर व दो सौ मीटर प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग की दौड़ में ज्योति जिगना हबीरपुर और बालक वर्ग में चिन्टू बडहरा विशुनपुर व प्रदीप पोखर भिटवा ने अपना परचम लहराया । जूनियर वर्ग बालक की टीम में जिगना हबीरपुर विद्यालय के रजनीश मौर्या और बालिका की टीम में बडहरा विशुनपुर विद्यालय की महिमा व आशा ने दौड़ में बाजी मारी । कबड्डी में उच्च व प्राथमिक स्कूल जिगना हबीरपुर की टीम ने कब्जा किया । खेल में अव्वल आए छात्र - छात्राओं को बीईओ अनिल मिश्रा ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया और खेल का समापन किया ।
संचालन न्याय पंचायत समन्वयक बब्बन प्रसाद यादव ने किया।
इस अवसर पर राम प्रकाश मिश्रा , उमाकांत गुप्ता , इरशाद , महफूज़ आलम , संतोष कुमार गुप्ता , सत्यदेव , राजेश गुप्ता , जय प्रकाश मिश्रा , बृजेश कुमार , रमेश तिवारी , जय प्रकाश , सलीम , राम प्रताप आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.