त्रिबेंद जाट / संतोष कौशल
*विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारी को व्यवस्था सुधार के निर्देश*
देवरी सागर - मध्यप्रदेश।आम जन की समस्याओं के निराकरण एवं योजनाओं का लाभ दिलाने की जितनी जिम्मेदारी शासन की है उतना ही प्रशासन भी जबाबदेह है। एक संवेदनशील एवं
जबाबदेह व्यवस्था के लिए सभी को परिश्रम करना होगा, पुराने ढर्रे में बदलाव आने से ही व्यवस्था सुधरेगी उक्त बात प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने स्थानीय एसडीएम कार्यालय में आयोजित विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में कही।
जबाबदेह व्यवस्था के लिए सभी को परिश्रम करना होगा, पुराने ढर्रे में बदलाव आने से ही व्यवस्था सुधरेगी उक्त बात प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने स्थानीय एसडीएम कार्यालय में आयोजित विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में कही।
वैठक दोपहर 12 बजे से आरंभ हुई वन टू वन विभागवार समीक्षा बैठक में मंत्री हर्ष यादव ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि जनता से जुड़े कार्यो में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी जो अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नही लायेंगे उनके विरूद्ध कार्यावाही प्रस्तावित की जायेगी। बैठक मै राजस्व, जनपद, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि, आदिम जाति सहित अन्य विभागों के कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर समस्त बिभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.