(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
इटवा - सिद्धार्थनगर । बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दो दिवसीय तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा एवं सांस्कृति कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र खुनियांव के परिसर में उप जिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प भेंट व द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
स्काऊट गाईड ने समारोह में आयें अतिथियों को सलामी देकर व राजपुर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत गाकर स्वागत किया । ब्लाक मन्त्री अनिल कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शमसुद्दीन अहमद व व्यायाम शिक्षक राजाराम ने एसडीएम त्रिभुवन, बीईओ इटवा रमेश चन्द मौर्या व बीईओ खुनियांव शिव कुमार का माल्यार्पण कर का भव्य स्वागत किया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास होने के साथ साथ कर्मठता का भी विकास होता है । खेलकूद में जिस तरह प्रतिभागी एक एक अंक के लिए जूझते हैं और अपनी एकाग्रता बनाये रखते हैं । यही सफलता का मूलमन्त्र होता है । सफलता किसी को अचानक नही मिलती बल्कि उसके लिए अकेले या टीम के साथ मेहनत करना पडता है । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मन्त्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रह कर आगे बढने का पाठ पढाता है। खेल से सामाजिक एकता की कडी मजबूत होने के साथ सामाजिक कुरीतियों का नाश भी होता है। खेल से नव युवकों को समय के मूल्य का ज्ञान होने के साथ उनके राष्ट्र भक्ति एवं कुछ करने की लगन पैदा होती है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ शिव कुमार व संचालन बालकृष्ण मिश्र ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल, व्यायम शिक्षक राम नेवास , राजा राम , प्रेरक संघ अध्यक्ष प्रिन्स मिश्र , एनपीआरसी मेंहदी हसन , लाल बहादुर , राकेश प्रताप , सलाहुद्दीन अन्सारी , प्रेम प्रकाश चौबे , बृजभान यादव , विनोद उपाध्याय , सन्दीप मौर्या, केशव प्रसाद, अभय पाण्डेय, प्रकाश नाथ त्रिपाठी , राय बहादुर, नीलिश पुरोहित, मनोज यादव, लोकेन्द्र प्रताप, शशिबाला सोनी, सुभावती यादव, प्रियंका विश्वकर्मा, सबीना, स्नेहलता, जुनैदुरूरहमान, जैद अहमद, हरिराम, वेद प्रकाश , विश्ववकर्मा, गोपाल तिवारी, तुलसी राम मौर्य, राम औतार, तौहीद, मृत्युन्ज्य , नगीना राय, ब्लाक अध्यक्ष इटवा करूणेश मौर्या, मन्त्री हरिश्चन्द आदि मौजूद रहें ।
*खेल परिणाम*
बालिका प्राथमिक वर्ग 50 मीटर दौड में खुनियांव की सुनैना प्रथम , इटवा की सोनम द्वितीय व साबरीन तृतीय स्थान प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.