संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के कटरिया बाबू गांव में स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के स्थापना को लेकर रविवार को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में महिलाओं बुजुर्गो व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
यात्रा कटरिया बाबू गांव से निकल कर सोहना , बुढ़ऊं, गड़ावर, भनवापुर , बदलियां, चौखड़ा व शाहपुर होते हुए डुमरियागंज स्थित राप्ती नदी के तट पर पहुंचा ।
यहां पर पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश का पूजन कराया उसके बाद जल भरकर वापस कटरिया बाबू शिव मंदिर परिसर में पहुंच कर समाप्त हो गया।
इस दौरान अंशुमान यादव, मनोज कुमार गुप्ता , लालमन यादव, साहबदीन, बाबूलाल, राजित राम यादव, प्रेम सोनी , कमलेश यादव, भोला आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.