संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । इटवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिस्कोहर व रामनाथ कठोतिया में सोमवार को सपा जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतुत्य में समाजवादी पार्टी की बैठक की गई ।
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय शामिल हुए । बैठक में आगामी होने वाले चुनाव ग्राम , क्षेत्र व जिला पंचायत को लेकर चर्चा करते हुए रणनीत बनाई ।
इस दौरान माता प्रसाद पांडेय ने कार्यकर्ताओं को एक जुट रहकर व गांवों में जाकर लोगों से सम्पर्क साधने की बात कही ।
बैठक में देवेन्द्र प्रताप सिंह , सुरेश पांडेय , बिनोद यादव, राजू भूज , रामदीन यादव, राम निवास चौरसिया , शियाराम मौर्या , केके चौधरी, आरिफ अली , मोहम्मद, शालू , हरिराम त्रिपाठी , नईम राईनी , पप्पू पांडेय , आदिका मिश्रा , मोहम्मद इकबाल , हमीद राईनी , फागू यादव आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.