विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी कब संन्यास लेंगे, इस सवाल पर चर्चा उस समय से हो रही है जब भारत इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप में सेमीफाइनल मैच हार गया था। धोनी उसके बाद टीम में शामिल नहीं हुए है। ऐसे में अटकलें लगीं कि वो संन्यास ले लेंगे। साैरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष बनते ही प्रेस कांफ्रेंस दाैरान धोनी के करियर पर अपना अंतिम फैसला सुनाते साफ संकेत दिया कि वो अभी संन्यास नहीं लेंगे।
धोनी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर सौरव गांगुली ने कहा कि जब आप बैठेंगे और सोचेंगे कि उन्होंने क्या किया है, तो आपके मुंह से निकलेगा, शानदार। हम यहां खिलाड़ियों की जिंदगी आसान करने आए हैं, मुश्किल करने नहीं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर फैसला किया जाएगा। आपसी सम्मान, मत और चर्चा की गुंजाइश भी इसमें होगी। उन्होंने कहा कि धोनी भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और जब तक मैं हूं तो हर प्लेयर का सम्मान किया जाएगा। सौरव ने कहा कि जो चैम्पियन होते हैं, वह जल्द नहीं जाते हैं।
गांगुली ने कहा कि बोर्ड की प्रतिष्ठा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार मुक्त कामकाज होगा। टीम इंडिया की अगुआई करते हुए मैंने यही काम किया था और मैं बीसीसीआई की अगुआई भी करूंगा। सौरव गांगुली ने साथ ही अगले तीन हफ्ते में बीसीसीआई की एजीएम बुलाने की बात कही है। वहीं कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा, ''मैं उनसे गुरुवार को मिलूंगा और अहम मुद्दों पर बात करूंगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.