संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
इटवा - सिद्धार्थनगर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 समस्त मतदाताओ के सत्यापन का कार्य जोर शोर से चालू है। अभियान के रूप में तेजी से कार्य करा रहे उप जिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन ने बताया कि सम्बन्धित मतदातों का सत्यापन किया जा रहा हैं और मतदाता खुद NVSP.IN पर स्वयं अथवा अपने नजदीकी किसी भी सी0एस0 सी0सेन्टर पर सम्पर्क स्थापित कर आनलाइन सत्यापन कर सकते हैं।
उपजिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये अंतिम तिथि 15.10.2019 तक सत्यापन कार्य हो जाये, अन्यथा उनका नाम मतदाता सूची से हटाया भी जा सकता है।
निर्वाचन विभाग के अखिलेश चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है, किसी प्रकार की असुविधा होने पर कोई भी व्यक्ति तहसील में सम्पर्क कर सकता है।
बताते चलें कि मतदाता सत्यापन के दौरान मतदाताओं से निम्नलिखित 7 प्रकार के पहचान पत्र मांगे जा रहे है, जैसे- 1. पासपोर्ट, 2. ड्राइविंग लाइसेंस, 3. आधार कार्ड, 4. राशनकार्ड, 5. पहचान पत्र, 6. बैंक पासबुक, 7. किसान पहचान पत्र शामिल है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.