(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी के प्रथम आगमन पर बिस्कोहर के व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत इस अवसर पर स्थानीय बस स्टाप स्थित पुलिस चौकी के बगल एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।
शनिवार दोपहर तीन बजे इटवा विधायक व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी बिस्कोहर पहुंचे यहां पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर स्वागत किया ।
पंडित सुरेश मणि त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार करके तिलक लगाया और पुष्पवर्षा की वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर कुमार त्रिपाठी , स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , राज किशोर सोनी , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , अरविन्द गुप्ता ,व इसराइल ने मंत्री बनने के बाद बिस्कोहर प्रथम आगमन पर अंग वस्त्र भेंट कर व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
कार्यक्रम में आयें लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि जनता से किया गया हर वादा पूरा किया जायेगा । बिस्कोहर नगर पंचायत प्रक्रिया लगभग पूर्ण है जल्द ही कैबिनेट की बैठक में यह पास हो जायेगा । नगर पंचायत बनने के बाद जल निकासी व बिजली जैसी समस्यायें दूर हो जायेंगी । व्यापारियों की जो भी समस्याएं होगी उसको प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि बिस्कोहर में बनने वाला राजकीय डिग्री कॉलेज का शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों होने वाला है ।
बिस्कोहर में जर्जर विद्युत तारों की समस्या को लेकर उन्होंने कहा तारो का केबलीकरण शुरू हो गया है जल्द ही जर्जर विद्युत तारों से आप सभी को निजात मिल जायेगा मैं आप लोगों का सदैव कर्जदार रहूँगा औऱ आखरी साँस तक आप का ब्याज चुकता करता रहूँगा । सभा को वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर कुमार त्रिपाठी , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल आदि ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर भाजपा सेक्टर प्रभारी अजय गुप्ता, एडवोकेट गजेन्द्र प्रताप सिंह , संतोष कौशल , मोना पांडे , मनोज मौर्या , बैजनाथ गुप्ता , मनीष जयसावल , सुरेश प्रजापति , अमन गुप्ता , सचिन गुप्ता ,दीप नारायण , अमित कमलापुरी , सुल्तान अहमद , मरूतिनंदन मौर्या , मनीराम प्रजापति , कमलेश , रोहित गुप्ता , तुलसीराम गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.