पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आजकर भारतीय टेस्ट टीम के नए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के मुरीद हो गए हैं। शोएब अख्तर को रोहित की बल्लेबाजी इतनी अच्छी लग रही है कि शोएब ने उन्हें भारत का इंजमाम उल हक तक बता दिया। विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने पहले टेस्ट करियर की शुरुआत की और पहले ही मैच में 176 और 127 रनों की पारियां खेली।
इतना ही नहीं शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग से बेहतर बताया। अख्तर ने अपने यूट्यब चैनल पर कहा, 'रोहित शर्मा के पास वीरेंद्र सहवाग से बेहतर तकनीक है। सहवाग हमेशा आक्रामक नजर आते थे, लेकिन रोहित शर्मा अलग हैं।' उन्होंने कहा, 'उसके पास अच्छी टाइमिंग है और अलग-अलग तरह के शॉट्स हैं। बस उनके पास टेस्ट क्रिकेट का अच्छा बैट्समैन बनने का पैशन नहीं था, लेकिन अब उसका माइंडसेट बदल गया है।'
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार रोहित को देखा तो उन्हें लगा कि ये भारत के इंजमाम उल हक बनेंगे। अख्तर ने कहा, 'वास्तव में, मैंने सोचा कि ये भारत के इंजमाम उल हक हैं। पहले उनके अंदर टेस्ट के प्रति कम रूची थी क्योंकि विभिन्न प्रारूपों में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बनना चाहते थे। अब आप देख सकते हैं कि जब रोहित ने इस चीज को अपने दिमाग से निकाल दिया है तो फिर उन्होंने शतक लगाया है।'
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.