संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । गायत्री प्रज्ञा पीठ फूलपुर लाला क्षेत्र के केरवानिया गांव में सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विश्व कल्याण हेतु एक दिवसीय गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में गायत्री प्रज्ञा पीठ से आयें जगदंबा प्रसाद वर्मा एवं उनकी टोली ने संगीतमय भजनों के माध्यम से परोपकार, दया, करुणा, अनुशासन, मातृ पितृ सेवा से संबंधित प्रसंगोें को सुनाया, जिसे सुनने के लिए अन्य लोग भी घरों से निकल आए। आचार्य ने युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के जीवन प्रसंगों से सीखने की शिक्षा देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी कराया।
उसके बाद विराट दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें परिजन अपने अपने घरों से 11-11 दीपक लाए और जब एक साथ दीपक जले तो पूरा कार्यक्रम स्थल गायत्री मां के जयकारों के साथ जगमगा उठा । इस दौरान विश्व के कल्याण के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में पावन आहुतियां प्रदान की गई ।
इस अवसर डा. विजय तिवारी , विसम्भर प्रसाद तिवारी , शेष राम गुप्ता , सहज राम गुप्ता , उषा , ब्रह्म बिहारी चौधरी , अरुण विश्वकर्मा , नंदलाल यादव , राम लखन चौधरी , संदीप , विकास , पुसई मौर्या , अशोक आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.