(त्रिबेन्द्र जाट / संतोष कौशल, देवरी, मध्यप्रदेश)
जनपद सागर ,मध्यप्रदेश। देवरी तहसील क्षेत्र के केसली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झिरिया जिसमे सचिव सरपंच की मिलीभगत व मनमर्जी के कारण पंचायत में लाखों का भ्रष्टाचार हुआ है । पंचायत के ग्राम आधारपुर में शासन द्वारा स्वीकृत 7 लाख 80 हजार की लागत से आंगनबाडी भवन बनना था जो कि पंचायत सचिव द्वारा राशि का आहरण कर लिया गया है |
करीब दो वर्ष होने को आया अभी तक भवन का निर्माण नही हुआ जबकि कागजों में भवन बन चुका है । आज भी आंगनवाड़ी किराये के मकान में संचालित हो रहा है। ऐसा ही हाल पंचायत के ग्राम चंद्रपुरा जिसमें विधायक निधि से स्वीकृत 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनना था जो कि तीन बर्ष होने को है पूरा भवन नही बना केवल दीवाले खडी कर दी गई है और राशि पूरी निकालकर कागजों में पूरा निर्माण कार्य बताया गया है ।
चन्द्रपुरा में अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग द्वारा अनुसूचित जाति सघन बस्ती विकास योजना द्वारा पाँच लाख की लागत का सामुदायिक भवन बनना था जो कि बना ही नही और राशि निकाल कर कागजी रिकार्ड पर भवन बनकर कार्य पूरा होना बताया गया ।
पंचायत में ऐसे ही ग्रामीणों की कुटी की किस्त मे पैसों का हेर फेर किया गया है ।
इस सम्बध में अतुल देबडिया जनपद अध्यक्ष केसली से बात की गई तो उनके द्वारा जिला पंचायत सी.ई.ओ को जांच के लिये पत्र लिखने की बात कही गई ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.